Menu
blogid : 4337 postid : 123

आओ होली मनाये

narayani
narayani
  • 40 Posts
  • 331 Comments

आओ होली मनाये

आई है होली रंग भरी, इस पर्व को मनाये

नाता है एक दूजे से, इसे न भूल जाये

बहुत बड़ी हे दुनिया, इसमे न खो जाये

रंग और उमंग में बसी, प्रीत को जान जाये

कितने भी दूर हो, लेकिन मेरी ऊँची हे सदाए

होली के रंग खेले संग, कभी न भूल पाए

प्रीत के इस पर्व पर, तुम हमे और हम तुम्हे बुलाये

माना दुनिया का सफर कठिन हे, आती आंधी और हवाए

पर जरुरी नही की हम, दुनिया में इसी रूप में दोबारा आये

प्रेम का लेन देन न कर सके, जीवन में यह सोच कर न पछताए

सुनहरी किरणे आतुर खड़ी स्वागत में, दूर कर दे काली घटाए

हम तो है उन्ही के वो भी है हमारे, सोच कर मुस्कुराये

छोटी सी है यह जिन्दगी, यु ही न चली जाये

आज मिलकर करे एक वादा, दे सभी को दुआए

पगडंडी लम्बी है पर इतनी संकरी नही की, उसमे दो नही समाये

प्रेम स्नेह की बरसात हो, सभी के जीवन में खुशिया छाए

आओ होली मनाये ,आओ होली मनाये

नारायणी

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to चन्दन रायCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh